हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। क्षेत्र में एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम और रेलवे स्टेशन तक सभी सड़कों के सौंदर्यीकरण और चैड़ीकरण का काम तेजी के साथ चल रहा है। इसी कड़ी में प्रशासन ने अतिक्रमण का चिह्निकरण कर लोगों को अगले पन्द्रह दिन में इसे स्वयं हटाने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के मद्देनज़र सड़क चैड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
Site Admin | दिसम्बर 12, 2024 2:16 अपराह्न
हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर