मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 5:41 अपराह्न

printer

हल्द्वानी में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आजादी का जश्न मनाने के लिये बाइक रैली निकाली

हल्द्वानी में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आजादी का जश्न मनाने के लिये बाइक रैली निकाली। एचएनए इंटर कॉलेज के मैदान से शुरू हुई बाइक रैली नैनीताल रोड स्थित बीरसीवा स्कूल तक आयोजित की गई। रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व महिला कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिभाग किया। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला ने बताया कि युवाओं में तिरंगा यात्रा को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।

 

वहीं, तिरंगा यात्रा में शामिल हुए अन्य लोग भी राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत नजर आए। लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।