जनवरी 22, 2025 8:48 अपराह्न

printer

हल्द्वानी में खिलाड़ियों को दिया रहा तैराकी का विशेष प्रशिक्षण

 

 
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी में खेल विभाग, खिलाड़ियों के लिए तैराकी का विशेष प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है। प्रशिक्षण में उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा और प्रदर्शन के लिए स्विमिंग पूल में विशेष पूल हीटिंग सिस्टम भी लगाया गया है, ताकि ठंड के मौसम में भी खिलाड़ी बिना किसी बाधा के प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर स्विमिंग पूल तैयार किया गया है और अब उत्तराखंड, तैराकी के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेगा।