भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून इकाई ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें औद्योगिक मानकों की उपयोगिता को लेकर जानकारियां दी गई। कार्यशाला में वक्ताओं ने औद्योगिक इकाइयों और आम उपभोक्ताओं को जागरूक करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सितारगंज, काशीपुर और रुद्रपुर के औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े उद्योग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वहीं भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि बीआईएस औद्योगिक इकाइयों के लिए अनिवार्य दिशा-निर्देश प्रदान करता है, जिससे उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित होती है।