मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 4, 2025 9:55 पूर्वाह्न

printer

हल्द्वानी में एनटीपीसी स्थापित करेगा कूड़े से कोयला बनाने का प्लांट

हल्द्वानी के ट्रेंचिंग ग्राउंड में एनटीपीसी कूड़े से कोयला बनाने वाला प्लांट लगाएगा। अगले तीन महीने में पुराने कूड़े को हटाकर 10 एकड़ भूमि खाली कर प्लांट लगाने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। एनटीपीसी तीन महीने में प्लांट स्थापित कर 25 वर्षों तक इसका संचालन करेगा। प्रतिदिन एकत्र कूड़े से कोयला तैयार कर थर्मल पावर प्लांट में उपयोग किया जाएगा।
ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पुराने कूड़े के तेजी से निस्तारण के निर्देश दिए। बताया गया कि अब तक लगभग 40 प्रतिशत कूड़ा हटा लिया गया है। नगर निगम ग्रीन बेल्ट के रूप में क्षेत्र का विकास कर रहा है, जिसके तहत मानसून में और पौधे लगाए जाएंगे।