दिसम्बर 19, 2024 10:29 पूर्वाह्न

printer

हल्द्वानी में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम और टिहरी गढ़वाल के भिलंगना में बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए शासन ने स्वीकृति दी

हल्द्वानी में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम और टिहरी गढ़वाल के भिलंगना में बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए शासन ने स्वीकृति दी है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में देहरादून में आयोजित एक बैठक में बाढ़ सुरक्षा के इन कार्यों को मंजूरी दी गई। इन योजनाओं पर 54 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने की सख्त हिदायत दी है।