नैनीताल जिले में हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर आज दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, टिहरी जिले में नरेंद्रनगर-रानी पोखरी बाईपास मार्ग पर एक वाहन के खाई में गिरने दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।