मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 10:31 अपराह्न

printer

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आईटीबीपी के जवानों ने आईटीबीपी कैंप से बदरीनाथ धाम तक तिरंगा यात्रा निकाली

चमोली जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आईटीबीपी के जवानों ने आईटीबीपी कैंप से बदरीनाथ धाम तक तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान धाम के दर्शनों को पहुंचे तीर्थयात्रियों ने भी आईटीबीपी की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लिया। वहीं नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर की ओर से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर क्षेत्र में 19 महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने 19 स्थानों पर रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके अलावा पालिका प्रशासन की ओर से बुनकर सेवा केंद्र चमोली के सहयोग से बस स्टैण्ड गोपेश्वर में हैंडलूम मशीनों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने हस्तशिल्प के माध्यम से तिरंगे का निर्माण भी किया।