भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विभाजन विभीषिका दिवस आयोजन समिति के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल बुधवार को छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में विभाजन विभीषिका दिवस का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें विभाजन के दौरान घटी घटनाओं का चित्रण एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। साथ ही संगोष्ठियां भी आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि रायपुर में होने वाली संगोष्ठी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संगोष्ठी के बाद तिरंगा लेकर तेलीबांधा मरीन ड्राइव तक एक मौन जुलूस निकाला जाएगा।