मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2024 7:00 अपराह्न

printer

हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल बुधवार को छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में विभाजन विभीषिका दिवस का भी आयोजन किया जाएगा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विभाजन विभीषिका दिवस आयोजन समिति के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल बुधवार को छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में विभाजन विभीषिका दिवस का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें विभाजन के दौरान घटी घटनाओं का चित्रण एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। साथ ही संगोष्ठियां भी आयोजित की जाएंगी।

 

उन्होंने बताया कि रायपुर में होने वाली संगोष्ठी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संगोष्ठी के बाद तिरंगा लेकर तेलीबांधा मरीन ड्राइव तक एक मौन जुलूस निकाला जाएगा।