मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 8:00 अपराह्न

printer

हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को रायपुर में ‘जोहार तिरंगा’ कार्यक्रम होगा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ के रायपुर के इंडोर स्टेडियम में ‘‘जोहार तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संध्या छह बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर देश के जाने माने गायक कैलाश खेर और साथियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह आयोजन संस्कृति विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।
उधर, सक्ती जिले के जैजेपुर में आजादी की सतहत्तरवीं वर्षगांठ पर सतहत्तर मीटर तिरंगा लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली।
वहीं, रायपुर में मसीही समाज द्वारा कल तेरह अगस्त को तिरंगा रैली निकाली जाएगी। साथ ही पन्द्रह अगस्त को सेंट पॉल्स कैथेड्रल की पास्ट्रेट यूथ फैलोशिप द्वारा प्रदेश स्तरीय देशभक्ति गीत-संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। कल विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।