जम्मू-कश्मीर में कठुआ ज़िला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया। कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने कल वहां के स्पोर्ट्स स्टेडियम से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली तंगरी पैलेस से होते हुए बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में समाप्त हुई।
भारी वर्षा के बावजूद विभिन्न सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने बड़ी संख्या में इस रैली में भाग लिया और ज़बरदस्त उत्साह का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कठुआ के उपायुक्त ने युवा प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की और लोगों से जिले में हर स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोहों में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान में अपनी भागीदारी दर्शाने के लिए अपने घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया।
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की पहल न केवल एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को मज़बूत करती है, बल्कि युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता और बलिदान के मूल्यों को बनाए रखने के लिए भी प्रेरित करती है जिसके लिए अनगिनत वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर कठुआ के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ज़िला प्रशासन की योजना के अनुसार ज़िले भर के स्कूल इस अभियान में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने “भारत माता की जय” और देशभक्ति के नारे लगाने और खराब मौसम के बावजूद माहौल को राष्ट्रवादी जोश से भरने के लिए छात्रों के उत्साह की सराहना की।