मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 21, 2023 5:27 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

हरोली विकास खंड औद्योगिक संघ के सहयोग से राजीव गांधी कॉमन फैस्लिटी सेंटर बाथू में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रिंटिसशिप मेले का आयोजन हुआ

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के निर्देशानुसार तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा हरोली विकास खंड औद्योगिक संघ के सहयोग से राजीव गांधी कॉमन फैस्लिटी सेंटर बाथू में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रिंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। नेशनल अप्रिंटिसशिप मेले की अध्यक्षता उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान ने की। उन्होंने बताया कि मेले में हरोली विकास खंड की 28 औद्योगिक ईकाइयों ने तथा अप्रिंटसशिप प्रशिक्षण के लिए 73 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 5 अभ्यार्थियों को मैसर्ज़ प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्री बाथू द्वारा अप्रिंटसशिप योजना में अनुबंधित किया गया। इसके अतिरिक्त 17 अन्य अभ्यार्थियों का विभिन्न उद्योगों द्वारा चयन किया गया।

अंशुल धीमान ने मेले में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक ईकाइयों से अप्रिंटसशिप योजना के तहत अधिक से अधिक आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर संयोजक इंजीनियर विशाल चौधरी ने मुख्यातिथि का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सुमित शर्मा ने पावर प्रैजनटेंशन के माध्यम से प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना बारे अवगत करवाया तथा औद्योगिक ईकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।