हरियाणा स्टीलर्स ने 11वीं प्रो. कबड्डी लीग चैंपियनशिप जीत ली है। उसने फाइनल में पटना पायरेट्स को 32-23 से हराया। मैच पुणे के बालेवाडी में श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स परिसर में खेला गया। हरियाणा ने पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खिताब जीता है। हरियाणा स्टीलर्स के शिवम पटारे ने नौ अंक अर्जित किए। विजेता टीम को तीन करोड़ रूपये और रनर्सअप को एक करोड 80 लाख रूपये मिले। पटना पायरेट्स के देवांक दलाल ने प्रो. कबड्डी लीग 2024 में 25 मैचों में सर्वाधिक 301 अंक अर्जित किए।