मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 7:59 अपराह्न

printer

हरियाणा से अगर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं मिला तो अगले कुछ दिनों में पानी की समस्या और भी गंभीर हो जाएगी- दिल्‍ली की जलमंत्री आतिशी  

दिल्‍ली की जलमंत्री आतिशी ने आज सुबह बवाना स्थित मुनक नहर के 2 उप-नहरों का दौरा किया। उन्‍होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि पिछले सात दिनों से लगातार हरियाणा कम मात्रा में पानी भेज रहा है। सामान्यतः हरियाणा रोज़ाना मुनक नहर के ज़रिए दिल्ली के लिए 1050 क्यूसेक पानी भेजता है लेकिन अभी इसकी मात्रा गिरकर 840 क्यूसेक तक पहुँच चुकी है। गौरतलब है कि मुनक नहर के जरिये हरियाणा से दिल्ली को उसके हिस्से का पानी मिलता है।

 

सुश्री आतिशी ने कहा कि  मुनक नहर से अगर दिल्ली को उसके हिस्से का पानी कम मिलेगा तो इसका असर दिल्ली के सातों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पड़ेगा और पानी के उत्पादन में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि, हरियाणा से अगर सही मात्रा में दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं मिला तो शहर में अगले कुछ दिनों में पानी की समस्या और भी गंभीर हो जाएगी।