हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों का सीधे निपटारा करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल ऐप प्रभावशाली साबित हो रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में विशेष रूप से हरियाणा के मतदाता संवेदनशील हैं। उन्होंने आचार संहिता को लेकर, आयोग को बहुत से बड़े राज्यों की तुलना में अधिक शिकायतें भेजी हैं। ऐसी छह हजार पांच सौ 40 शिकायतों में से छह हजार पांच सौ 23 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है।
श्री अग्रवाल ने हरियाणा के दो करोड 76 हजार 441 मतदाताओं से आग्रह किया कि जब भी उन्हें चुनाव के दौरान किसी प्रकार के प्रलोभन या वोट देने की धमकी की कोई सूचना मिले तो उन्हें सी-विजिल ऐप के जरिए आयोग को बताना चाहिए। इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।