हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने कहा है कि राज्य सरकार ने जलवायु परिवर्तन पर कार्य योजना का प्रारूप तैयार कर लिया है और इसे जल्दी ही केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। इसके अलावा, जलाशयों की गाद निकालने के लिए जल्द ही एक कार्य-योजना लागू की जाएगी।
श्री प्रसाद ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद यह जानकारी दी। यह बैठक देश के कई हिस्सों में लू की स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारियों और प्रतिक्रिया उपायों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए हैं। राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी उपायुक्तों और हितधारक विभागों के प्रशासनिक सचिवों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इनमें लू से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति की आवश्यकता और कार्यों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित करने पर बल दिया गया है।
श्री प्रसाद ने कहा कि विशेष रूप से गर्मी से होने वाली बीमारियों के उपचार हेतु 26 करोड़ 75 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे प्रत्येक जिले में लू और भीषण गर्मी से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।