मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 1:42 अपराह्न

printer

हरियाणा: श्रद्धालुओं को ले जा रहे वाहन से हुई ट्रक की टक्‍कर, कम से कम आठ लोगों की मृत्‍यु और नौ घायल

हरियाणा के जींद जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रहे वाहन से एक ट्रक की टक्‍कर हो जाने के बाद कम से कम आठ लोगों की मृत्‍यु हो गई और नौ लोग घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना नरवाणा के निकट हिसार-चंडीगढ़ राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर आधी रात के बाद हुई है।

 

इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर नरवाणा पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्‍पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अग्रोहा पीजीआई भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया गया है।