मार्च 13, 2024 12:17 अपराह्न

printer

हरियाणा विधान सभा के विशेष सत्र में नवनिर्वाचित मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी आज अपना बहुमत साबित करेंगे

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आज हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में नव निर्वाचित मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी अपना बहुमत साबित करेंगे। हरियाणा के कुरूक्षेत्र से लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी ने राज्‍य में सरकार के गठन का औपचारिक दावा पेश करने के लिए कल राज्‍यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मनोहर लाल खट्टर के स्‍थान पर नायब सिंह सैनी ने कल चंडीगढ के राजभवन में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के नेता कंवर पाल गुज्‍जर, जय प्रकाश दलाल, मूलचंद शर्मा और बनवारी लाल ने हरियाणा मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण थी।

इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक रंजीत सिंह को भी राज्‍यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंत्री पद की शपथ दिलाई थी। इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व में सरकार के पास कुल 48 विधायकों का समर्थन प्राप्‍त है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला