भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा हार के कारणों की जांच के लिए तथ्य जांच समिति बनाने पर कटाक्ष किया है। नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि यह वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बचाने और हरियाणा में हार के लिए दूसरों को दोषी ठहराने का प्रयास है।
भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सभी हार के लिए कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। श्री पूनावाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस के सहयोगी भी कह रहे हैं कि वे अपने अहंकार और लोगों से नाता तोड़ने के कारण हारे, लेकिन वे अपने सहयोगियों की बात सुनने को भी तैयार नहीं हैं।