हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती के लिए 90 क्षेत्रों में मतगणना केंद्र बनाये गये हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि यह मतगणना केंद्र सभी 22 जिलों के मुख्यालयों में बनाये गये हैं।
कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के मतों की गिनती पंचकूला में तथा नारायणगढ, अंबाला कैट, अंबाला सिटी और मुलाना क्षेत्रों की मतगणना अंबाला में बनाए गये चार केंद्रों पर की जायेगी। वहीं यमुना नगर जिले की चार सीटों की मतगणना यमुना नगर में बनाए गये केंद्रों पर होगी। इसी तरह हर जिला मुख्यालय में उस जिले की विधानसभा सीटों की मतगणना होगी।
श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी से सभी स्ट्रांग रूम की कडी निगरानी की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को तीन स्तरीय सुरक्षा में रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया और स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया।