दिल्ली से सटे फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव-प्रचार आज थम गया। फरीदाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में 1650 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है।
श्री सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी सहित पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। हरियाणा में शनिवार को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को मतगणना होगी।