मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 7:48 पूर्वाह्न

printer

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी घमासान तेज, राज्य में मतदान पांच अक्टूबर को होगा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल एक हजार 31 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। सोमवार को नामांकन वाप‍सी का अंतिम दिन था। हरियाणा के मुख्‍य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि सौ से अधिक महिला उम्‍मीदवार और 462 निर्दलीय उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। राज्‍य में एक ही चरण में अगले महीने की पांच तारीख को मतदान होगा।

 

चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी है। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेता रैलियां और बैठक कर रहे हैं। भारतीय जनता पाटी के वरिष्‍ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने कल भिवानी और फरीदाबाद में चुनावी रैलियां की। भिवानी की जनसभा में उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के खिलाफ है। फरीदाबाद की रैली में उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के हित में काम करती है जबकि कांग्रेस केवल परिवार हित में लगी है। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए भ्रष्‍टाचार और अव्‍यवस्‍था बढ़ी जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इन पर अंकुश लगाया। हमारे संवाददाता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने तिगांव विधान सभा सीट से मौजूदा विधायक राजेश नागर को खड़ा किया है। हरियाणा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके विधायक मूल चन्‍द शर्मा बल्‍लभगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला