मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 15, 2024 8:12 अपराह्न

printer

हरियाणा, लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है- हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल

हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि हरियाणा, लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष 22 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार हरियाणा में कुल एक करोड 98 लाख 23 हजार मतदाता चुनाव में भागीदारी के पात्र हैं।

चंडीगढ में विभाग के अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधों की समीक्षा बैठक के बाद उन्‍होंने कहा कि मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अगर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लगता है कि कुछ अयोग्‍य मतदाताओं के नाम सूची में शामिल हैं या किसी पात्र मतदाता का नाम उसमें नहीं हैं, तो वे संबंधित जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय को इस संबंध में फॉर्म छह, सात और आठ में सूचना दे सकते हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि 2019 से 2024 के दौरान 23 लाख से ज्‍यादा नए मतदाता राज्‍य की मतदाता सूची में जोडे गए हैं। उन्‍होंने बताया कि पहली बार वोट डालने जा रहे 18 से 19 आयु वर्ग में मतदाताओं की संख्‍या तीन लाख 63 हजार 491 हैं। इनमें दो लाख 43 हजार 133 पुरूष मतदाता और एक लाख 20 हजार 339 महिला मतदाता हैं।

इसी तरह, 100 से 109 आयु वर्ग में मतदाताओं की संख्‍या 10 हजार 759 हैं। 120 वर्ष से अधिक उम्र के 41 मतदाता हैं, जिनमें से आठ गुरूग्राम में हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि सी-विजिल ऐप चुनाव आयोग की तीसरी आंख के रूप में कार्य करता है। किसी भी प्रकार की गडबडी की रिपोर्ट इस ऐप पर दी जा सकती है। रिपोर्ट करने वाले की पहचान गुप्‍त रखी जाएगी। आम नागरिक मोबाइल फोन से ली गई फोटो, ऑडियो और वीडियो के माध्‍यम से आचार संहिता के उल्‍लंघन की रिपोर्ट कर सकता है।