हरियाणा में राज्य महिला आयोग ने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद तथा लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी पर कथित अभद्र टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है। आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने कहा कि श्री सुरजेवाला को 9 अप्रैल को समिति के समक्ष पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने मीडिया खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। अम्बाला में सुश्री भाटिया ने कहा कि श्री सुरजेवाला की अभद्र टिप्पणी से एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंची है।
Site Admin | अप्रैल 4, 2024 7:42 अपराह्न
हरियाणा राज्य महिला आयोग ने लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी किया