अक्टूबर 5, 2024 6:14 अपराह्न | Haryana

printer

हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान दर्ज  

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान जारी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। हरियाणा में दो करोड तीन लाख से अधिक मतदाता एक हजार 31 उम्‍मीदवारों के चुनावी भाग्‍य का फैसला करेंगे। राज्‍य भर में कुल 20 हजार छह सौ 32 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। हरियाणा के मुख्‍य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किये गये हैं। साथ ही सुचारू संचालन के लिए वेबकास्टिंग की भी व्‍यवस्‍था की गई है।