हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि राज्य में विश्व बैंक की सहायता से जल्दी एक विश्व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केन्द्र स्थापित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीक का कौशल उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। श्री सैनी ने कहा कि केन्द्र की स्थापना से राज्य की तकनीकी क्षमता को प्रोत्साहन मिलेगा और डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देने की क्षमता बढेगी। उन्होंने कहा कि इससे हरियाणा की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान के केन्द्र के रूप में एक विशेष पहचान बनेगी।
Site Admin | नवम्बर 30, 2024 7:07 अपराह्न
हरियाणा में विश्व बैंक की सहायता से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केंद्र की स्थापना होगी