हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन उचाना से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पंचकुला विधानसभा में भी एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। 16 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।