हरियाणा में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना आज जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन इस महीने की 12 तारीख तक भरे जा सकते हैं इससे अगले दिन इनकी जांच की जाएगी। 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।