हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन भरा।
कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री नवीन जिन्दल की पत्नी सुश्री शालू जिन्दल ने भी उनके कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद, श्री जिंदल ने एक रैली को संबोधित किया जिसमें कई पूर्व मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने भाग लिया। श्री जिंदल ने दावा किया कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के आईएनडीआई गठबंधन उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने भी कुरुक्षेत्र सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के समर्थन में रोड शो भी किया।
अंबाला निर्वाचन क्षेत्र में, तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें इंडियन नेशनल लोकदल के गुरप्रीत सिंह गिल और कांग्रेस के वरुण मुलाना शामिल थे। श्री वरुण मुलाना ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने बताया कि आज जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह, उनके कवरिंग प्रत्याशी करण सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी की वर्षा और एक निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई है।