मार्च 16, 2024 9:04 अपराह्न

printer

हरियाणा में लोकसभा चुनाव और करनाल विधानसभा उपचुनाव एक साथ छठे चरण में होंगे

 

हरियाणा में लोकसभा चुनाव और करनाल विधानसभा उपचुनाव एक साथ छठे चरण में होंगे। चुनाव आयोग द्वारा आज जारी कार्यक्रम के अनुसार हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा। इसकी अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई होगी। नामांकन पत्रों की जांच 9 मई को की जाएगी।

करनाल विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी। इसके बाद भाजपा ने मनोहर लाल को करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे।