हरियाणा में भाजपा अध्‍यक्ष नायब सिंह सैनी ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष और कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने आज राज्‍य के मुख्‍यमंत्री की शपथ ली। इस अवसर पर राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय और निवर्तमान मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल तथा अनेक गणमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद थे। 5 विधायकों को भी केबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई है। भारतीय जनता पार्टी के जगाधरी से विधायक कवर पाल गुर्जर, बल्‍लभगढ से विधायक मूल चंद शर्मा, रानिया से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला, लोहारू से भाजपा विधायक जयप्रकाश दलाल और बावल से भाजपा विधायक डॉ बनवारी लाल को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला