मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 12, 2024 2:07 अपराह्न

printer

हरियाणा में पंचकुला में बृहस्‍पतिवार को होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बृहस्‍पतिवार को पंचकुला में होगा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इसकी स्‍वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद 17 अक्‍तूबर को पंचकुला में शपथ ग्रहण करेंगे।

   

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 और कांग्रेस ने 37 सीटे जीती हैं। इंडियन नेशनल लोकदल ने दो सीट जीतीं। पांच निर्दलीयों उम्‍मीदवार भी जीतने में सफल रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा सीट और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी सांपला किलोई सीट जीती।