मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 7:39 अपराह्न

printer

हरियाणा में नवनिर्मित 66केवी सब-स्टेशन का लोकार्पण

हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज स्थानीय नागरिकों से नवनिर्मित 66केवी सब-स्टेशन का बटन दबाकर लोकार्पण कराया। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने बताया कि तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र में बिजली की परेशानी को देखते हुए सेक्टर-46, 21 डी, ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी और सूरजकुंड में 66 किलोवाट के चार नए सबस्टेशन बनाने की स्‍वीकृति प्रदान की थी। उन्‍होंने स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग की सराहना की और कहा कि सेक्टर-46 के सब-स्टेशन का निर्माण पूरा होने के साथ ही यह सब-स्टेशन आज से ही जनता को समर्पित कर दिया है और इसी क्रम सेक्टर-21 डी स्थित नवनिर्मित सब-स्टेशन को भी ट्रायल के तौर पर अगले एक महीने के लिए चालू कर दिया गया है।

 

शिक्षा मंत्री त्रिखा ने बताया कि लगभग 22 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित सब-स्टेशन को एक महीने ट्रायल के बाद राज्‍य के मुख्यमंत्री नायब सिंह, जनता को समर्पित करेंगे। उन्‍होंने कहा कि इस नए सब-स्टेशन के साथ ही ग्रीनफील्ड कॉलोनी और सूरजकुंड क्षेत्र में बनने वाले सब-स्टेशनों का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। इन दोनों सब-स्टेशनों के पूर्ण होने के साथ ही बड़खल विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की कोई कमी नहीं रहेगी।