अक्टूबर 12, 2024 8:39 अपराह्न

printer

हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होगा

हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होगा। उन्होंने कहा कि इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता भी शामिल होगें। उन्‍होंने लाडवा में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

 

    श्री सैनी ने कैथल में कार दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है।