हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होगा। उन्होंने कहा कि इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल होगें। उन्होंने लाडवा में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
श्री सैनी ने कैथल में कार दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है।