हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि राज्य में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है और यह सभी किसानों को समय पर प्राप्त होगी। उन्होंने आज चंडीगढ़ में कृषि और किसान कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीएपी उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में कि आज की तारीख में 24 हजार टन डीएपी खाद उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने नवम्बर माह के लिए एक लाख 10 हजार टन डीएपी खाद का आवंटन किया है। इसमें से नवंबर के पहले सप्ताह में 41 हजार 600 मीट्रिक टन डीएपी, दूसरे सप्ताह में 40 हजार टन और तीसरे सप्ताह में 20 हजार टन डीएपी की रैक मूवमेंट होगी।
Site Admin | नवम्बर 3, 2024 7:21 अपराह्न
हरियाणा में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है और सभी किसानों को समय पर प्राप्त होगी: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
