हरियाणा में जींद जिले के सफीदों की अपराध जांच एजेंसी ने करीब नौ क्विंटल नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत 37 से 40 लाख रुपये के बीच है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब के संगरूर निवासी सुंदरपाल उर्फ सिंदर और रिंकू सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस उपाधीक्षक रोहतास ढुल ने बताया कि सूचना के आधार पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार की मौजूदगी में निर्जन निवासी सुरेश के घर की तलाशी ली गई जहां घर के एक कमरे में आठ प्लास्टिक की बोरियां बरामद हुईं। वहीं दूसरे कमरे में 60 बोरियों में अफीम बरामद हुई। इनका कुल वजन 898 किलोग्राम है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ से करीब 30 लाख रुपये में खरीदा था।