जून 2, 2024 9:01 अपराह्न

printer

हरियाणा में किसी भी राजनीतिक दल या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा नामांकित मतगणना एजेंटों का पुलिस सत्यापन किया जाएगा

हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए किसी भी राजनीतिक दल या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा नामांकित मतगणना एजेंटों का पुलिस सत्यापन किया जाएगा।

 श्री अग्रवाल ने मतगणना प्रबंधों के संबंध में उपायुक्तों-सह-जिला चुनाव अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान ये निर्देश जारी किए।

मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने आशा व्यक्त की कि मतगणना के दिन भी सभी नागरिक, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी उसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे, जैसा उन्होंने मतदान के दिन किया था। उन्‍होंने मीडिया से भी अपील की कि मतगणना के प्रत्येक चरण के बारे में जनता को जानकारी उपलब्ध कराए। हालांकि चुनाव आयोग ने अलग से चुनाव परिणाम हेल्पलाइन ऐप लांच किया है।