हरियाणा में कल मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान का समय कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। विधानसभा आम चुनाव में राज्य के 2 करोड़, तीन लाख, 54 हजार, 350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए कुल बीस हजार छह सौ 32 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक हजार 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा, सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग भी की जायेगी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि राजनीतिक दलों के समर्थकों को मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि से बाहर ही अपना चुनावी बूथ लगा सकेंगे जिसमें एक मेज़ और दो कुर्सियां ही रखी जा सकेंगी। इन बूथों पर प्रचार सामग्री प्रदर्शित करने और खाद्य पदार्थ वितरित करने की अनुमति नहीं होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वो निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार, 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों में से कोई भी पहचान पत्र दिखा कर अपना वोट दे सकता है। इन पहचान पत्रों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और भारतीय पासपोर्ट आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता वेबसाइट पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकता है।