मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 14, 2024 9:29 अपराह्न

printer

हरियाणा में इस वर्ष लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की 15 कंपनियां तैनात की जाएंगी

 

हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि हरियाणा में इस वर्ष लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की 15 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इनमें 10 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पांच भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कंपनियां शामिल हैं। चंडीगढ़ में आज उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के शुरुआती चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्‍होंने कहा कि कंपनियों की तैनाती को लेकर समीक्षा बैठक भी हो चुकी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने आवश्यक मार्गदर्शन देने के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ बैठकें भी की हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग विशेष जांच कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि अब तक लगभग पांच करोड़ रुपये की अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग कर इस कार्य में अपना योगदान देना चाहिए।