हरियाणा में आज पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री स्‍वर्गीय रतनलाल कटारिया की पत्‍नी बंटो कटारिया ने अम्‍बाला लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरा

 

    हरियाणा में आज पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री स्‍वर्गीय रतनलाल कटारिया की पत्‍नी बंटो कटारिया ने अम्‍बाला लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरा। उन्‍होंने केन्‍द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता गजेन्‍द्र सिंह शेखावत, हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।

    नामांकन भरने के बाद श्रीमती कटारिया ने कहा कि उन्‍हें सभी निर्वाचन क्षेत्रों से पूर्ण सहयोग मिल रहा है। केन्‍द्रीय मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत और श्रीमती कटारिया ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्‍होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर रही है। मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राज्‍य में ऐसे कार्य किये हैं, जिनसे हरियाणा का प्रत्‍येक नागरिक खुश है। श्री सैनी ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला