हरियाणा में आज नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन विभिन्न पार्टियों के प्रमुख उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंटो कटारिया सहित तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। हिसार संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने सिरसा निर्वाचन क्षेत्र से, कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने करनाल निर्वाचन क्षेत्र से और कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी ने सोनीपत निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन भरा। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी-जेजेपी उम्मीदवार नलिन हुडा और गुरुग्राम से जेजेपी के ही राहुल यादव फाजिलपुरिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
कुरूक्षेत्र में इंडियन नेशनल लोकदल के अभय सिंह चौटाला सहित सात अन्य उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा।