मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 1, 2025 10:16 अपराह्न

printer

हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त जारी की

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त जारी की। इसके अंतर्गत पांच लाख बाईस हजार 162 पात्र महिलाओं के खातों में 109 करोड़ 65 लाख 40 हजार 200 रुपये की राशि भेजी गई। मुख्यमंत्री ने राज्य में कागज रहित रजिस्ट्री प्रणाली का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह नई प्रणाली नागरिकों को पुरानी, ​​जटिल पंजीकरण प्रक्रियाओं से राहत देगी तथा अनावश्यक देरी और भ्रष्टाचार को पूरी तरह से समाप्त करेगी।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा दिवस पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार सृजन में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्‍होंने बताया कि अपने पिछले ग्‍यारह वर्षों के कार्यकाल में उन्‍होंने पारदर्शी रूप से तीन लाख युवाओं को सरकारी सेवा के अवसर दिए हैं। इनमें से एक लाख अस्‍सी हजार युवाओं को नियमित सरकारी पदों पर नियुक्त किया गया है, जबकि एक लाख बीस हजार युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से रोजगार प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार हरियाणा को नवाचार, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास के पथ पर लगातार आगे ले जा रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला