हरियाणा के अंबाला में नन्योला गांव के एक मंदिर में छज्जे का एक हिस्सा ढह गया। जिसमें दो लड़कियों की मौत और एक घायल हो गई।
मृतकों की पहचान पंजाब के तासलपुर गांव की 19 वर्षीय मनीषा देवी और 18 वर्षीय परविन्दर कौर के रूप में हुई, जबकि घायल छात्रा का नाम सिमरन है। पुलिस के अनुसार, देवी के मंदिर परिसर में दो महीने पहले ही छज्जे के हिस्से का निर्माण हुआ था। तीनों लड़कियां पास के संस्थान से आई थीं और गर्मी से बचने के लिए छज्जे के नीचे खड़ी थी। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दो लडकियों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, चिकित्सकों को संदेह है कि लडकियों की मौत सर पर लगी चोट से हुई होगी। मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। सिमरन का इलाज अंबाला के सरकारी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। मामले की जांच जारी है।