मई 25, 2024 1:12 अपराह्न

printer

हरियाणा: भीषण गर्मी के बावजूद लोग बड़ी संख्या में कर रहे हैं मतदान 

हरियाणा में भीषण गर्मी के बावजूद युवाओंवरिष्‍ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों सहित लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। फरीदाबाद क्षेत्र में सवेरे 11 बजे तक 19 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार हैजबकि कांग्रेस ने महेन्‍द्र प्रताप सिंह और जननायक जनता पार्टी ने नलिन हुड्डा को प्रत्याशी बनाया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री गुर्जर ने फरीदाबाद के सेक्टर-28 के एक मतदान केंद्र में वोट डाला।