मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 2:08 अपराह्न

printer

हरियाणा: भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने रेवाड़ी में सार्वजनिक रैली को किया संबोधित

हरियाणा में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर रेवाड़ी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य का समग्र विकास नहीं कर सकती। श्री शाह आज कुरूक्षेत्र जिले के लाडवा कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

 

गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किये गये हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा आज शाम कुरूक्षेत्र जिले के थानेसर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी नेता कुमारी शैलजा भी डबवाली के गोरीवाला और सिरसा के खैरपुर गांव में जनसभाएं करेंगी। आम आदमी पार्टी और अन्य क्षेत्रीय दलों के नेता भी अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं।