हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज माध्यमिक (शैक्षणिक/ओपन) स्कूल के परिणामों की घोषणा कर दी। विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in. पर देख सकते हैं।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी. पी. यादव ने कहा कि नियमित विद्यार्थियों के परिणाम 95 दशमलव दो-दो प्रतिशत हैं जबकि स्व-अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के परिणाम 88 दशमलव सात-तीन प्रतिशत हैं।
डॉ. यादव ने बताया कि माध्यमिक (शैक्षणिक) नियमित परीक्षा में दो लाख छयासी हजार सात सौ चौदह परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से दो लाख तिहत्तर हजार पंद्रह विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
डॉ. यादव ने कहा कि इस परीक्षा में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 93 दशमलव एक – नौ प्रतिशत जबकि निजी स्कूलों में यह 97 दशमलव आठ-शून्य प्रतिशत है। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 95 दशमलव दो-चार जबकि शहरी विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95 दशमलव एक-आठ है। उन्होंने बताया कि पंचकुला जिले में विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत सबसे अधिक है जबकि नूंह जिले में विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत सबसे कम हैं।
डॉ. यादव ने बताया कि इसके साथ माध्यमिक ओपन स्कूल वार्षिक परीक्षा 2024 के परिणाम की भी घोषणा आज की गई है।