हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने में देश में पहला स्थान हासिल किया है। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के अनुसार इस वर्ष पहली जनवरी से 31 अप्रैल तक देशभर में साइबर क्राइम में शामिल कुल 5 लाख 46 हजार मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए। इनमें से एक लाख 11 हजार 349 मोबाइल नंबर हरियाणा में ब्लॉक किए गए।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा पुलिस की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले इन मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने के लिए तीन तरह की कार्ययोजना बनाई गई है।