जून 3, 2024 9:16 अपराह्न

printer

हरियाणा पुलिस ने लोकसभा चुनाव की कल होने वाली मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए

हरियाणा पुलिस ने लोकसभा चुनाव की कल होने वाली मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। 91 मतगणना केंद्रों के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना केंद्रों पर दस हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर पुलिसकर्मियों के अलावा केन्‍द्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों की 15 कंपनियों के जवान भी तैनात रहेंगे। इन केंद्रों के एक सौ मीटर के दायरे में सुरक्षा चौकियां स्थापित की जाएंगी। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए सभी 91 स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस आयुक्तों और अधीक्षकों को मतगणना प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।