मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2024 7:43 अपराह्न

printer

हरियाणा पुलिस की विशेष कार्य बल-एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया को गिरफ्तार किया

हरियाणा पुलिस की विशेष कार्य बल-एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि काला खैरमपुरिया 2020 में पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था और अभी भी पुलिस की गिरफ्तारी से बच रहा था। इस दौरान उसने भारत और विदेश में रहकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया। वह पिछले साल की शुरुआत में फर्जी पासपोर्ट पर देश से भाग गया और वहां के गिरोहों के साथ मिलकर संयुक्त अरब अमीरात, आर्मेनिया और थाईलैंड जैसे देशों में हिंसक वारदातों को अंजाम देता रहा।

प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय के सहयोग से विदेश की विभिन्न एजेंसियों के समन्वय से उसे भारत लाया गया और पहले से जारी लुकआउट नोटिस के आधार पर एसटीएफ ने उसे दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।