हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में नूंह जिले के गांव कांगरका से मोहम्मद तारीफ को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जासूसी के आरोप में राजाका गांव के अरमान की गिरफ्तारी के दो दिन बाद हुई है। तारीफ पर भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो कर्मचारियों को मुहैया कराने का आरोप है।
पुलिस ने मोहम्मद तारीफ और पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि तारीफ के मोबाइल में पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर थे और कुछ डेटा डिलीट कर दिया गया है।